रूपा गांगुली को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी

0
रूपा गांगुली
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। अभिनेत्री एवं भाजपा की सदस्य रूपा गांगुली आज राज्यसभा के लिए मनोनीत की गईं। रूपा गांगुली ने सुपरहिट धारावाहिक ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार अदा किया था। भाजपा के टिकट पर इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं 49 साल की रूपा गांगुली को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। विधानसभा चुनाव हार चुकीं रूपा गांगुली को क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर मनोनीत किया गया है। भाजपा नेतृत्व से मतभेद के बाद सिद्धू ने हाल ही में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर भाजपा नेतृत्व का शुक्रिया अदा करते हुए रूपा ने कहा कि वह देश के लिए काम करना चाहती हैं और पूरी निष्ठा के साथ अपने सभी कर्तव्यों का पालन करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  पूरे 30 दिन उत्तरप्रदेश में डेरा जमाएंगे राहुल गांधी

भाजपा महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष रूपा ने कहा कि मैं अपने देश के विकास के लिए काम करना चाहती हूं और पूरी निष्ठा के साथ अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाउंगी। साल 1988 में शुरू हुए धारावाहिक ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार अदा कर रूपा पहली बार सुखिर्यों में आई थीं। रूपा ने 1990 और 2000 के दशक में कुछ हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी अभिनय किया था। रूपा 2015 में भाजपा में शामिल हुई थीं। बीते अप्रैल में केंद्र सरकार ने सुब्रमण्यम स्वामी, नरेंद्र जाधव, नवजोत सिंह सिद्धू, सुरेश गोपी, स्वप्न दासगुप्ता और मैरी कॉम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।
अगले पेज पर पढ़िए- राज्यसभा जाने से किसने कर दिया था इनकार

इसे भी पढ़िए :  जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्य सभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse