आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में दिवंगत सांसदों और अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। आप को बता दे कि 11 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल पेश किए जाएंगे।