तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके जल्द ही बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल हो जाएगी। देश की लोकसभा में सासंदों के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस के बाद एआईएडीएमके सबसे बड़ी पार्टी है। एआईएडीएमके के लोकसभा में 37 सांसद हैं। वहीं राज्यसभा में 13 सांसद है। एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से 130 सीटें एआईएडीएमके के पास है।