भारत की तरफ से पाकिस्तान को करार जवाब देते हुए उरी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर कई आतंकी ठिकानों को नस्ट कर दिया है। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया है।
इस ऑपरेशन के बाद सेना ने आतंकियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।सेना के बड़े अधिकारी डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सेना ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूल की है। यही नहीं सेना ने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जम्मू कश्मीर के गवर्नर और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री को भी इस ऑपरेशन की जानकारी दे दी है।
कश्मीर में उरी अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अवाम से यह वादा किया था कि उन 18 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, इस हमले का बदला ज़रूर लिया जाएगा।