अगर कोई युद्ध होता है तो ये पूरी दुनिया को बहुत महंगा पड़ेगा। इंडियास्पेंड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो और उसमें 100 विस्फोटक परमाणु बम इस्तेमाल किए जाते हैं तो जिसमें हर एक बम, 15 किलोटन हिरोशिमा बम के बराबर होता है तो, इसमें कम से कम 21 मिलियन लोग मारे जाएंगे, आकाश में स्थित ओज़ोन लेयर के आधे नष्ट होने की उम्मीद है और इस वॉर के बाद पूरी दुनिया को खासा नुकसान होगा।
भारतीय सेना द्वारा LOC में आंतकियों को मारने के बाद, बीजेपी पार्टी के संसदीय सदस्य ने न्यूक्लीयर अटैक की बात की है, जिससे पाकिस्तान के सुरक्षा मंत्री दहशत में हैं। यूएस की तीन यूनिवेर्सिटीज़ के विशेषज्ञों द्वारा में इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि ऐसा कोई न्यूक्लीयर अटैक दोबारा हो सकता है।