गेटवे हाउस में जातीय संघर्ष और आतंकवाद के राष्ट्रीय सुरक्षा के साथी समीर पाटिल के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से एक बहुत बड़ा हमला हो सकता है, पाकिस्तान का न्यूक्लीयर (MRBMs)मीडीयम-रेन्ज-बैलेस्टिक-मिसाईलस के निशाने पर भारत के 4 टारगेट शहर दिल्ली, मुम्बई, बैंगलूरू और चेन्नई(यह इस बात पर निर्भर करता है कि मिसाइल से कहां पर अटैक किया जाता है) पर हो सकते हैं।