नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी महीने के अंत तक खत्म हो सकती हैं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सूत्रों से पता चला है कि 2000 रुपए के नए नोट छापने का काम पूरा हो चुका है और दुनियाभर के लगभग 2 लाख से ज्यादा एटीएम की भी सेटिंग की जा चुकी है। अब वे 500 और 2000 रुपए के नए नोट निकाल सकेंगे। इससे पहले गुरुवार को सरकार ने नोट बदली की लिमिट को 4500 रुपए से कम करके 2000 रुपए कर दिया था। इसके अलावा बैंक और पोस्ट ऑफिस से अब एक बार ही पैसे बदले जा सकेंगे। हालांकि, पुराने नोट 30 दिसंबर तक जमा करवाए जा सकेंगे। मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से लोग परेशान हैं। 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से लोग लगातार बैंकों और एटीएम के चक्कर काट रहे हैं। कुछ लोग को दिन-रात एटीएम के बाहर ही बिता देते हैं।
लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा वक्त-वक्त पर नए कदम उठाए जा रहे हैं। जिन घरों में शादी है उनकी दिक्कतों को देखते हुए अब वित्त मंत्रालय ने शादी का कार्ड दिखाकर 2.5 लाख रुपए निकालने की इजाजत दे दी है। हालांकि, नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी के लिए सरकार को विपक्ष घेर रहा है। लेकिन सरकार इस बात पर टिकी हुई है कि उसका फैसला बिल्कुल ठीक है।