आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक 27 साल की एक खूबसूरत महिला को ड्रग डीलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ में इस महिला मे अपने बारे में कई सनसनीखेज़ खुलासे किए। लेकिन इसका एक खुलासा सुनकर यकीन मानिए पुलिस भी दंग रह गई। पुलिसवालों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब इस महिला ने कबूला कि वो कुत्ते के साथ सेक्स कर चुकी है।
महिला के इस कबूलनामे के बाद उस सलाखों के पीछे भेजने की सज़ा सुनाई गई। जैना लुईस ड्रिस्कोल को ब्रिस्बेन की ड्रिटिक्ट कोर्ट ने जेल में बंद करने की सज़ा सुनाई। जज ने इस मामले को प्रकृति के खिलाफ बताते हुए महिला के खिलाफ सज़ा का फैसला सुरक्षित कर दिया है। हालांकि इस महिला को अभी सज़ा नहीं दी गई है।
सजा से पहले अदालत में आरोपी महिला के वकीन ने दलील दी कि उसकी मुआकिल ड्रिस्कोल को उसी के पार्टनर ने सामूहिक सगह पर कुत्ते के साथ सेक्स करने पर मजबूर किया और उसे बेइज्जत किया।
अदालत में सजा सुनाए जाने के बाद ड्रिस्कोल इतनी शर्मिंदा हो गई कि वो मीडिया से नज़रे चुराती नज़र आई।
गौरतलब है कि साल 2004 में ड्रिस्कोल को अपने पालतू कुत्ते के साथ सेक्स करते एक वीडियो में देखा गया था।