पाक ने फिर बोला झूठ, कहा – ‘मार गिराए 8 भारतीय सैनिक, एक को जिंदा पकड़ा’

0
पाक
पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ राहिल शरीफ़
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे वाली स्टाइल में, पाक झुंझलाया हुआ है। भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन ने पाक को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है, शायद इसिलिए शरीफ़ साहब पाक में अपनी शाख बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं। और डैमेज कंट्रोल करते हुए ही, पाकिस्तान ने खा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के आठ जवान मार गिराए हैं और एक को जिंदा पकड़ लिया है। पाकिस्ता नी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत की फायरिंग के जवाब में सेना के एक जवान को पकड़ लिया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सुरक्षा बलों के हवाले से खबर पुष्ट करते हुए लिखा कि जवाबी कार्रवाई में आठ जवान मारे गए। अखबार के दावे के मुताबिक, जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राकइक कर दो पाकिस्तानी सैनिकों को मारा, तब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की। जियो न्यूज के पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि दो सेक्टर में 14 भारतीय जवान मारे गए। उनके शो पर मौजूद डिफेंस एनालिस्ट मेजर जनरल (रिटायर्ड) एजाज अवान ने मीर के दावे की पुष्टि की। डॉन के मुताबिक, पकड़े गए भारतीय सैनिक, चंदू बाबलूाल चौहान को गुप्त स्थान पर ले जाया गया है। अखबार के मुताबिक, 22 वर्षीय सैनिक पाकिस्तान का रहने वाला है। अखबार का दावा है कि घटनास्थल से भारतीय जवानों के शवों को भारतीय सेना ने अभी तक नहीं हटाया है।
अगले पेज पर पढ़िए- कहां से शुरू हुआ ऑपरेशन, कब तक हुआ

इसे भी पढ़िए :  योग, संस्कृति पाठ्यक्रमों के प्रस्ताव पर हो रहा विचार: JNU
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse