भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन पर जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, पूरी रात जागते रहे। सूत्रों की माने तो उन्होने पानी का घूंट तक नहीं पिया। सुबह होने पर फिर उसी उर्जा के साथ काम में जुट गए। 28 सितंबर को मोदी की डेली रूटीन बाकी दिनों से अलग तो नहीं थी लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाने और उरी के शहीदों का बलदा लेने का प्लान भी साथ साथ काम कर रहा था। एक तरफ़ सेना हरकत में आ गई थी वहीं पूरे दिन मोदी अपने एडमिनिस्ट्रेटिव काम में लगे रहे । यहीं वजह है कि 28 सितंबर को साउथ ब्लॉक में सुबह कैबिनेट की बैठक में शामिल मोदी LOC पर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर मुहर लगा चुके थे। मंगलवार को सेना ने रक्षा मंत्रालय को बताया कि उन्हे LOC के करीब मौजूद आतंकवादियों के लॉंचिंग पैड्स की पूरी जानकारी मिल गई है। वो आतंकवादियों के इन ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । मगलवार शाम को ही पीएम मोदी सेना मुख्यालय के वॉर रूम में गए। मोदी को सेना की ओर से पूरी ब्रीफ़िंग दी गई। उन्हे सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी बताई गई। उन्हे पूरी प्लानिंग समझाई गई कि कब और कैसे इन हमलों को अंजाम दिया जाएगा। सेना का प्लान और उत्साह देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को मंजूरी दे दी। बुधवार की शाम को मनोहर पर्रिकर ने सेना के तीनों प्रमुखों से मुलाकात की। उनसे सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में चर्चा की। तीनों प्रमुखों ने पर्रिकर को हमले के बाद के हालात से निपटने और उनके रणनीति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद ही रात को सेन के स्पेशल फोर्सेस के कमांडोज ने वो कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
अगले पेज पर देखिए वीडियो