अखबार ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने इस डर से अपने जवानों के शव वापस ले जाने की कोशिश नहीं की कि कहीं पाकिस्ताानी सेना हमला न कर दे। ISPR के बयान के मुताबिक, बुधवार रात ढाई बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भीमबेर, हॉटस्प्रिंग, केल और लीपा सेक्टर्स में भारतीय और पाकिस्ताीनी सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो सुबह 8 बजे तक जारी रही।
भारत ने अभी तक पाकिस्ता्न के इस दावे पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुरुवार को जानकारी दी कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की रात भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर लश्कर-ए-तैयबा के 30-35 आतंकियों को ढेर किया है। इस स्ट्राइक में सेना के जवानों ने रात में 12.30 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक LoC से 2 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के 7 ठिकानों को तबाह किया है। इस ऑपरेशन में कुल 150 जवान शामिल थे। हर ठिकाने पर 10-15 जवानों ने हमला किया।