सर्जिकल के बाद अब कवर्ट ऑपरेशन की तैयारी

0
कवर्ट ऑपरेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली:गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भले ही आतंकी पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में भाग गए हों, लेकिन वे वहां भी ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब पाकिस्तान के भीतर कवर्ट ऑपरेशन (खुफिया कार्रवाई) कर भारत के दुश्मनों को खत्म करने की तैयारी में हैं। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान के भीतर मजबूत नेटवर्क तैयार कर लिया गया है और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कवर्ट ऑपरेशन के लिए किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  वेंकैया नायडू की पाकिस्तान को चेतावनी- याद कर लो, 1971 में क्या हुआ था

दरअसल मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले के बाद सुरक्षा एजेंसियों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान के भीतर देश के दुश्मनों को खत्म करने के लिए सरकार कवर्ट ऑपरेशन को हरी झंडी दे देगी। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण पाक के भीतर छिपे दुश्मनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे। पहले भारत सरकार ऐसे अपराधियों और आतंकियों का डोजियर पाकिस्तान को थमाकर चुप बैठ जाती थी। यही कारण है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संरक्षण में आतंकी आकाओं के हौसले लगातार बढ़ते चले गए। मोदी सरकार के आने के बाद पाकिस्तान को डोजियर देने का सिलसिला बंद हुआ और अब सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने अपना रुख साफ कर दिया है।
अगले पेज पर पढ़िए- पाक के आतंकी संगठनों में शामिल हैं भारत के खुफिया पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़िए :  BJP सांसद हुकुम सिंह का यू-टर्न, बोले- कैराना में हिंदू-मुसलमान का नहीं है कोई मुद्दा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse