गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस साल जनवरी में दावा किया था कि दक्षिण भारत के एक राज्य की पुलिस अपने एजेंट को पाकिस्तान के किसी भी आतंकी संगठन में शामिल करने में सक्षम है। पिछले दो साल में आइएस से लेकर अलकायदा और आइएम के ज्यादातर आतंकियों की गिरफ्तारी का श्रेय इसी राज्य की पुलिस को है। इन आतंकियों को अपने मंसूबे को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। इतनी क्षमता हासिल करने के बाद पाकिस्तान के भीतर कोई भी कवर्ट ऑपरेशन मुश्किल नहीं है। अधिकारी ने कहा, भारतीय एजेंसियां 1970 से पाकिस्तान के भीतर कवर्ट ऑपरेशन करने में सक्षम थीं, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं दिया गया। तीन साल पहले एजेंसियों ने कराची में माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम को मारने की योजना तैयार कर ली थी। सात एजेंट अलग-अलग देशों के पासपोर्ट पर पाकिस्तान पहुंचा भी दिए गए थे। लेकिन अंतिम समय में ऑपरेशन को रद कर दिया गया और सभी एजेंट वापस लौट आए।
Surgical strike, covert operation, Pakistan, terrorist groups, dowd Ibrahim, America, RAW, south india, terrorist camps