नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान देने की रफ्तार तेज कर रही फ्रांसीसी एविएशन कंपनी दासौ के साथ अनिल अंबानी का एडीए समूह अहम किरदार निभाएगा। वह राफेल लड़ाकू विमान के निर्माण में सहयोग करेगा। इनके निर्माण से रिलायंस को जोड़ने के लिए दासौ ने उसके साथ मिलकर दासौ-रिलायंस एयरोस्पेस नाम से संयुक्त उद्यम के गठन का एलान किया है।
देश के रक्षा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को हकीकत में तब्दील करने की दासौ और रिलायंस ने सोमवार को संयुक्त घोषणा भी कर दी। एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और दासौ एविएशन के चेयरमैन व सीईओ एरिक ट्रैपियर ने क्रमश: मुंबई और पेरिस में इसका एलान किया। अनिल अंबानी समूह की ओर से इस संयुक्त उद्यम को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि दासौ-रिलायंस एयरोस्पेस का राफेल विमान सौदे के ऑफसेट समझौते के कार्यान्वयन में मुख्य किरदार होगा। भारत के साथ करीब 60 हजार करोड़ रुपये के 36 राफेल विमानों के सौदे में से 50 फीसद रकम ऑफसेट समझौते के तहत खर्च करनी होगी।