खतरे में है पाकिस्तान के हिंदुओं की धार्मिक आजादी : अमेरिका

0

पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं जहां सिख, ईसाई और हिंदुओं जैसे अल्पसंख्यक जबरन धर्मांतरण की समस्या से निपटने में सरकार की ‘‘अपर्याप्त’’ कार्रवाई से चिंतित रहते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों का कहना है कि कानून, न्याय और मानवाधिकार के संघीय मंत्रालय और उसके प्रांतीय समकक्षों द्वारा संघीय और प्रांतीय स्तर दोनों पर अल्पसंख्यक अधिकारों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के संरक्षण के कानूनों पर अमल समुचित ढंग से नहीं किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  शोएब की ख्वाहिश- सलमान निभाएं मेरा किरदार

बता दें कि पाकिस्तान से अक्सर हिंदूओं पर हमले की खबरें आती रहती हैं। इसके अलावा हिंदू, सिख और ईसाइयों के जबरन धर्मांतरण की भी तमाम खबरें सामने आती रहती हैं। कई बार पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर पर यूएनएचसीएचआर की टिप्पणी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK