आतंकी संगठन जमात उद दावा के मुखिया हाफ़िज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ ज़हर उगला है। हाफिज सईद ने कहा है कि वह भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी को ‘युद्ध की घोषणा’ मानता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू नहीं पाता है, तो वह दस टुकड़ों में विभाजित हो जाएगा। हाफिज ने ये बात पाकिस्तान के नसीर बाग लाहौर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए की।
हाफिज सईद ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर के उसके आतंकवादी भारत के टुकड़े कर देंगे। हाफिज सईद पीओके में कश्मीर कांफ्रेंस में भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था। हाफिज ने कहा, ‘हम राजनाथ के बयान को युद्ध की घोषणा मानते हैं और चुनौती स्वीकार करते हैं। हम नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को स्वीकार नहीं करते हैं।’ पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी देते हुए उसने कहा है वह भारत के कथित जासूस कुलभूषण को क्लीन चिट देने की गलती न करें।
यही नहीं हाफिज सईद ने तो भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को भी फर्जी करार दिया है साथ ही दावा किया है कि उसके आतंकियों ने भारत में सर्जिकल स्ट्राइक किया है। भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए हाफिज ने पाकिस्तान की तारीफ में भी कसीदे पढ़े हैं। साथ ही धमकी भरे अंदाज में कहा है कि पाकिस्तान अब 1971 वाला देश नहीं है बल्कि वो परमाणु हथियार संपन्न देश है।
गौरतलब है कि रविवार को शहीदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कठुआ में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके दस टुकड़े होगें। पिछले 4 युद्धो में उसने मुहं की खाई है शायद वो भूल गया है कि 1971 के युद्ध में उसके 2 टुकड़े हुए थे। अगर उसे लगता है वह जम्मू -कश्मीर को भारत से अलग कर देगा तो भूल जाए।
ऐसा पहली बार नहीं है कि हाफिज सईद पाकिस्तान की सरपरस्ती में भारत को खुलेआम धमकी दे रहा है। हाफिज सईद का इस तरह से खुलेआम पीओके में भारत के खिलाफ जहर उगलना एक बार फिर साबित करता है कि भारत में आतंकवाद सीमा पार से भेजा जा रहा है।
अगले स्लाइड में देखिए वीडियो और सुनिए आतंक के आका हाफिज सईद की पीएम मोदी और भारत को खुली धमकी
































































