ISI के दो जासूसों की गिरफ्तारी से खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए थे आरोपी

0
जासूसों

यूपी और महाराष्ट्र में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। यूपी एटीएस ने फैजाबाद और मुंबई से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसों की सप्लाई की जाती थी। दोनों जासूस भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी से संपर्क में थे।

यूपी एटीएस और सेना की खुफिया इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में यूपी के फैजाबाद से आफताब अली को दबोच लिया। इस जासूस ने पाकिस्तान में जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी। उसके पास से संदिग्ध कागजात जब्त, कैंट एरिया का नक्शा, आतंकी लिटरेचर और कई चिट्ठियां भी बरामद हुई हैं। इसके साथ ही इसके मुंबई से आफताब अली का फाइनेंसर भी धरा गया।

इसे भी पढ़िए :  ‘पाकिस्तानी उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट में शामिल’

महाराष्ट्र और यूपी एटीएस की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में मुंबई से अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। वह ISI के कहने पर फैजाबाद से पकड़े गए एजेंट आफताब के खाते में पैसा जमा करता था। दोनों जासूस पाक उच्यायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे। आफताब अली कई बार पाकिस्तान गया है।

आफताब अली के परिवारवालों ने अपने सफाई में कहा कि पाकिस्तान में उसकी नानी रहती है, इसलिए वह वहां जाया करता था। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि आफताब अली ने पाकिस्तान जाकर आईएसआई से जासूसी का ट्रेनिंग लिया है। यूपी एटीएस के पास आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। उसके मोबाइल में कैंट एरिया का नक्शा मौजूद है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हालात पर PM से मिलीं मुफ्ती, मोदी पर जताया भरोसा, पाकिस्तान पर निकाली भड़ास

बता दें कि यूपी के फैजाबाद में ISI एजेंट आफताब अली की गिरफ्तारी के बाद से ही इस नेटवर्क में काम करने वालों पर एटीएस की नजर थी। इसी दौरान यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस की टीम के साथ मिलकर रूम नम्बर 201, युसूफ मंजिल, डॉ आनंद राव मेन रोड, मुंबई पर छापा मारा और वहां से अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फिर दिया भारत को भड़काने वाला बयान

आरोपी अल्ताफ कुरैशी पुत्र हनीफ मूल रूप से दोरजी, राजकोट, गुजरात का रहने वाला है। एटीएस के मुताबिक अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है। वह आईएसआई के कहने पर फैजाबाद से पकड़े गए एजेंट आफताब के खाते में पैसा जमा करता था। अल्ताफ के पास से लगभग 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। दोनों जासूसों से पूछताछ की जा रही है।