मंदसौर : प्रशासन के रोकने के बावजूद चकमा देकर बाइक से निकले राहुल गांधी

0
मंदसौर

नई दिल्ली : गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोक के बावजूद राजस्थान के लिए रास्ते मंदसौर के लिए बढ़ चले। नयागांव इलाके में राहुल प्रशासन को चकमा देते हुए बाइक से ही मंदसौर के लिए निकल पड़े। इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया है।


इस बीच आंदोलन के बेकाबू होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब कुछ ऐक्शन में है। राज्य सरकार ने गुरुवार को मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी ओपी त्रिपाठी को हटा दिया। इसके साथ ही रतलाम और नीमच के डीएम भी बदले गए हैं। किसान आंदोलन के केंद्र बंने मंदसौर में ओमप्रकाश श्रीवास्तव को नया डीएम बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नरोदा दंगा मामला: अमित शाह ने कोर्ट में कहा- 'माया कोडनानी विधानसभा में मौजदू थीं'