दुनिया के सबसे मशहूर जासूस शेरेलक होम्स की कहानियांआपने खूब पढ़ी होंगी. लेकिन क्या आपने असली के शेरेलक होम्स को देखा है. फ़ेसबुक पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो एक विदेशी टीवी शो का है. इस शो में लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने आते हैं. इसी शो में एक शख्स अपने टैलेंट का प्रदर्शन आया. ये शख्स खुद को असली का शेरेलक होम्स मानता है. ये शख्स छोटी छोटी बातों से सच्चाई का पता लगा लेता है. देखिए वीडियो
































































