खुशखबरी: वोडाफोन लाया रमज़ान ऑफर, सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग पैक

0
वोडाफोन
सोर्स आज तक

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने रमज़ान के खास मौके पर 5 रुपए का प्लान पेश किया है। कंपनी का यह प्लान खास यूपी वेस्ट और उत्तराखंड रीजन के यूज़र्स के लिए है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल और डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।

 

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रमजान स्पेशल पैक के साथ 2जी यूजर्स को मात्र 5 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी यूजर्स को 19 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इन पैक्स की वैधता 1 घंटे की होगी। इसके अलावा 2जी यूजर्स को 253 रुपये में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही 3जी यूजर्स को 345 रुपये में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। इन दोनों प्लान्स की अवधि 28 दिनों की होगी।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के कस्टमर हैं तो रिलायंस जियो में एमएनपी करना हो सकता है मुश्किल!

 

वोडाफोन इंडिया के यूपी वेस्ट और उत्तराखंड के बिजनेस हेड दिलीप कुमार गंटा ने कहा, ‘रमजान का पाक महीना हमारे लिए बेहद खास है। इसीलिए हम यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये पैसा वसूल पैकेज लेकर आए हैं। नए डेटा और कॉलिंग पैक्स के साथ यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रह सकेंगे और किफायती दरों पर इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। और इस महीने लोग एक दुसरे से अपने मन की बात कहकर ऑफर का पुरा-पुरा लुफ्त उठा सकेगें ।

इसे भी पढ़िए :  GST के अप्रैल से लागू होने पर सवाल, RBI ने गिनाईं सरकार की चुनौतियां