भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने रमज़ान के खास मौके पर नया ऑफर पेश किया है। कंपनी का यह प्लान खास यूपी वेस्ट और उत्तराखंड रीजन के यूज़र्स के लिए है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल और डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के लोग उठा सकते हैं।
ये है 5 रुपये का महापंच
इस ऑफर में यूजर्स को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 2जी डाटा की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि यूजर्स को इसे एक्टिव करने के लिए *444*5# डायल करना होगा। वहीं, वोडाफोन ने चार प्लान और पेश किए हैं। यह ऑफर 17 रूपए, 19 रूपए, 253 रूपए और 345 रूपए का है।
– 19 रूपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया जाएगा। इसे एक्टिव करने के लिए *444*19# डायल करें।
– 253 रूपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और अनलिमिटेड 2जी डाटा दिया जाएगा।
– 345 रूपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 28 जीबी 3जी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड लोकल-एसडीटी कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं एक प्लान 17 रुपये का है जिसके तहत 90 दिनों तक लोकल-एसटीडी की कॉल रेट 30 पैसे प्रति मिनट होगी। ये सभी प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए हैं।
वोडाफोन इंडिया के यूपी वेस्ट और उत्तराखंड, बिजनेस हेड, दिलीप कुमार गांटा ने कहा कि नए डाटा और कॉलिंग पैक के साथ हमारा लक्ष्य ऐसी सेवा उपलब्ध कराना है जिसके माध्यम से ग्राहक बिना किसी रुकावट के अपने परिवार और दोस्तों के साथ इंटरनेट के माध्यम से जुड़े रहें और वो भी किफायती दामों पर।
वोडाफोन के 5 रुपए से लेकर 345 रुपए कीमत वाले नए पैक इस प्रकार हैं