चुनाव से दो दिन पहले BSP उम्मीदवार की मौत, पढ़िए आगे क्या होगा

0
BSP उम्मीदवार

कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कानवासी की कार दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी कार रविवार शाम को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक खाई में जा गिरी। जिस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार को बड़ा झटका, बॉडीगार्ड की ट्रेन हादसे में मौत

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सुमन ने बताया कि तीनों को कर्णप्रयाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुलदीप सिंह कानवासी की मौत हो गई। सुमन ने बताया कि दुर्घटना रिषिकेष बद्रीनाथ राजमार्ग पर पतुवा तीतल नामक जगह पर हुई।

इसे भी पढ़िए :  नरेन्द्र मोदी आर्मी ब्रिगेड का संचालक निकला सेक्स रैकेट का सरगना, आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में ही कानवासी की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कटारा हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की पुनर्विचार याचिका खारिज की