कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कानवासी की कार दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी कार रविवार शाम को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक खाई में जा गिरी। जिस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
चमोली के जिला मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सुमन ने बताया कि तीनों को कर्णप्रयाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुलदीप सिंह कानवासी की मौत हो गई। सुमन ने बताया कि दुर्घटना रिषिकेष बद्रीनाथ राजमार्ग पर पतुवा तीतल नामक जगह पर हुई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में ही कानवासी की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
Uttarakhand: Karnaprayag BSP candidate Kuldeep Singh Kanwasi dies in a road accident. 2 others injured. EC defers polling at Karnaprayag. pic.twitter.com/RtHSPaUIyJ
— ANI (@ANI_news) February 12, 2017