शिवाय फिल्म देखने के बाद कर ली खुदकुशी

0
शिवाय

नोएडा: सेक्टर-18 स्थित सेंटर स्टेज मॉल की पांचवीं मंजिल से 50 साल के टिंबर कारोबारी ने छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले व्यक्ति ने शिवाय फिल्म भी देखी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्ज में होने के कारण कारोबारी काफी परेशान था।

सेक्टर-20 पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-37 में मकान नंबर 777 में 50 साल के हरमेश गोयल वाइफ और दो बेटियों के साथ रह रहे थे। उनका सेक्टर-119 में टिंबर का कारोबार है। बुधवार शाम वह सेंटर स्टेज मॉल गए थे। उसी दौरान उन्होंने मॉल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मॉल मैनेजमेंट की तरफ से हरमेश को सेक्टर-19 स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मोबाइल फोन, करीब ढाई सौ रुपये और एक डायरी बरामद हुई है।एएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हरमेश गोयल के जेब से मिली डायरी में कर्ज से जुड़ी बातें लिखी हैं। लग रहा है कि इसी से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी की है। डायरी में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने की बात लिखी है। उनकी जेब से दोपहर 3:10 बजे की शिवाय मूवी का टिकट भी मिला है।सेक्टर-18 पुलिस चौकी इंचार्ज के अनुसार मृतक की जेब से मिला मूवी टिकट आधा फटा हुआ है। इससे अंदेशा है कि मृतक ने खुदकुशी करने से पहले शिवाय मूवी देखी है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में नेहरू की ‘एंट्री’, मुखर्जी बाहर