रतन टाटा की कोर टीम में मिस्त्री के लोगों को मिली जगह

0
रतन टाटा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने अपने पुराने भरोसेमंद प्रसाद मेनन को अपने चेयरमैन ऑफ़िस से जोड़ लिया है। सूत्रों ने बताया कि यह ऑफिस नए चेयरमैन की नियुक्ति होने तक 103 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप के कामकाज की कमान संभालेगा। इस साल जनवरी तक मेनन सिंगापुर एयरलाइंस के साथ टाटा ग्रुप की एयरलाइंस जेवी विस्तारा के चेयरमैन थे। उससे पहले वह टाटा केमिकल्स और टाटा पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  4 से 5 साल की तीन बच्चियों के साथ रेप से दहली दिल्ली

चेयरमैन के ऑफिस के बाहर भी रतन टाटा सीनियर ग्रुप लीडरशिप पोजीशंस पर रिक्तियों को भर रहे हैं। एस पद्मनाभन को ग्रुप का ह्यूमन रिसोर्स हेड (CHRO) बनाया जाएगा। पिछले सप्ताह इस पद से एन एस राजन ने इस्तीफा दिया था।जीई इंडिया के फॉर्मर एग्जिक्युटिव गोपीचंद कटरागड्डा टाटा ग्रुप के ग्रुप चीफ टेक्नॉलजी एंड इनोवेशंस ऑफिसर बने रहेंगे। कटरागड्डा ने 2014 में टाटा ग्रुप को जॉइन किया था और वह इस ग्रुप के पहले सीटीओ भी बने।
अगले पेज पर पढ़िए- टाटा की टीम में मिस्त्री के कितने प्लेयर्स

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी से पड़ी डांट तो रो पड़े मंत्री जी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse