रतन टाटा की कोर टीम में मिस्त्री के लोगों को मिली जगह

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सायरस मिस्त्री की पांच सदस्यों वाली ग्रुप एग्जिक्युटिव काउंसिल में रहे हरीश भट्ट को टाटा ब्रांड का कस्टोडियन और ग्रुप के लिए बिजनस डिवेलपमेंट हेड बनाया जा सकता है। जीईसी को पिछले सप्ताह भंग कर दिया गया था। जीईसी में भट्ट के सहयोगी रहे मुकुंद राजन चीफ सस्टेनेबिलिटी एंड ग्रुप एथिक्स ऑफिसर के पद पर कायम रहेंगे और उन्हें ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, मिडल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका, सिंगापुर और आसियान में टाटा संस के कार्यालयों को मैनेज करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मोदी ने मिलने से किया इनकार, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

चेयरमैन ऑफिस में टाटा के कुछ और विश्वासपात्र सीनियर लोगों को लाया जाएगा। इनमें कंपनी के मौजूदा एग्जिक्युटिव्स सहित कुछ पूर्व बिजनेस हेड्स शामिल हो सकते हैं। इस ऑफिस का मुख्य अजेंडा ग्रुप के कारोबार में स्थायित्व लाना और इसकी नीतियों को कायम रखना होगा।सूत्रों ने बताया कि एन ए सूनावाला, कृष्ण कुमार, अमित चंद्रा और आर वेंकटरमण जैसे टाटा ट्रस्ट के सीनियर अधिकारी रतन टाटा को स्ट्रैटिजिक इनपुट्स देते रहेंगे। सूनावाला और कुमार दशकों तक टाटा के करीबी सर्कल में शामिल रहे हैं। वहीं प्राइवेट इक्विटी ग्रुप बेन कैपिटल के इंडिया एमडी चंद्रा को टाटा ट्रस्ट्स ने इस साल अगस्त में टाटा संस के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया था।

इसे भी पढ़िए :  मुनाफा कमाने के लिए करीब 15 हजार से ज्यादा कंपनियों ने नहीं चुकाया टैक्स!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse