बेंगलूरु में छापेमारी पर राज्यसभा में हंगामा, जेटली बोले- ‘कांग्रेस विधायकों पर छापेमारी नहीं’

0
Arun
बेंगलूरु में छापेमारी पर राज्यसभा में हंगामा, जेटली बोले- 'कांग्रेस विधायकों पर छापेमारी नहीं'

कर्नाटक के विद्युत मंत्री डीके शिवकुमार के 39 ठिकानों पर हुई आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी का मुद्दे को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हंगामा किया। कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ओछी हरकत कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-रूस ने पाक को लताड़ा, कहा- दोहरे मापदंडों से खत्म नहीं होगा आतंकवाद

इसे लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में सफाई दी कि रिसॉर्ट में किसी विधायक के कमरे की तलाशी नहीं ली गई। आयकर की छापेमारी सिर्फ एक मंत्री तक सीमित। उसी मंत्री के 39 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट करने पर बुरे फंसे शिवसेना सांसद, FIA ने 'हवाई सफर' पर लगाया बैन

वही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधायकों को डराने धमकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। ये लोकतंत्र के खिलाफ है। पैसे बांटने का आरोप आपकी पार्टी पर है हमारी पार्टी पर नहीं तो रेड भी उन पर करो।

इसे भी पढ़िए :  ना हमें आटा चाही, ना हमें टाटा चाही, हमें पाकिस्तान में सन्नाटा चाहीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस छापे की टाइमिंग और जगह पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि ये कोई संजोग नहीं है ये कि इस तरह के छापे पड़े।

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK