2024 में ‘पेरिस’ तो 2028 में ‘लॉस एंजिल्स’ में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन

0
Olampic
2024 में पेरिस तो 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन (फ़ाइल पिक्चर)

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने फ्रांस की राजाधानी पेरिस 2024 में और अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स 2028 में खेलों के ओलंपिक आयोजन पर अंतिम मुहर लगा दी हैं। पेरिस और लॉस एंजिल्स दोनों ही शहर 2024 खेलों की ओलंपिक मेजबानी के लिए पहले से ही रेस में शामिल थे, क्योंकि अन्य देशों ने  मेजबानी ओलंपिक से अपने नाम वापस ले लिए थे। आईओसी ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने 2028  की मेजबानी ओलंपिक के लिए आधिकारिक रूप से अपनी सहमति जताई है, ऐसे में यह लगभग सुनिश्चित हो गया है कि 2024 ओलंपिक खेल ‘पेरिस’ में आयोजित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  सेना के समर्थन में योगेश्वर दत्त, कहा- पत्थर खाओ....

अमेरिका के राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रंप’ ने भी अपनी समिति को आधिकारिक रूप से बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भरोसा है कि लॉस एंजिल्स में ये खेल ओलंपिक और अमेरिका वासियों की भावनाओं को प्रदर्शित करेंगे और हम इन खेलों की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं। अमेरिका ने ओलंपिक में अभी तक पांच बार ग्रीष्मकालीन और चार बार शीतकालीन खेलों यानि कुल नौ बार खेलों का आयोजन किया है। वहीं, फ्रांस में छह बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की जा चुकी हैं|

इसे भी पढ़िए :  पेरिस को 2024 और लॉस एंजेलिस को 2028 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी

Click here to read more>>
Source: Nayi Duniya