गाजियाबादः BJP के नेताओं पर अज्ञात बदमाशों का हमला, हालत नाजुक

0
BJP के नेताओं पर अज्ञात बदमाशों का हमला, हालत नाजुक

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े दो बीजेपी नेताओं पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

घायल बीजेपी नेताओं के नाम बलवीर चौहान और गजेंद्र भाटी है। बलवीर चौहान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष है और वहीं गजेंद्र भाटी भी बीजेपी से जुड़े हुए है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब एक बजे उन पर हमला किया गया।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम के बेटे प्रतीक की महंगी कार को बीजेपी ने बनाया सियासी हथियार, कहा 'लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद'

हमलावर बाइक से आए थे। दोनों नेताओं पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के बाद वह मौके से फरार हो गए। घायल नेताओं को फौरन पास ही स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह बनीं UP बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के इस नेता ने लगाई भारतीय रेलवे को 12 लाख की चपत... कैसे ? यहां पढ़ें

Click here to read more>>
Source: aaj tak