गुजरात विधानसभा चुनाव में हाथ अजमा सकती है, आम आदमी पार्टी

0
गुजरात विधानसभा चुनाव में हाथ अजमा सकती है, आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी(आप) एक बार फिर से दिल्ली से बाहर निकलने की तैयारी कर रही है। इस बार वह गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रहीं है। सूत्रों के मुताबिक ‘आप’ गुजरात में कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल राय राज्य में है और वे वहां के स्थानीय नेताओं के साथ मीटिंग कर रहें है। इसके साथ ही वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस बार पार्टी गुजरात में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। ऐसे कयास लगाए जा रहें है, कि गोपाल राय इसी तैयारी को लेकर यहां पहुंचे है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह

आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में भी उतरी थी। लेकिन वहां उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। चुनाव से पहले पार्टी का दावा था कि वह विधानसभा की सभी सीटों पर कब्जा कर लेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

इसे भी पढ़िए :  ‘मन की बात’ में कश्मीर के जिक्र पर उमर ने की PM मोदी की तारीफ

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए जीत हासिल करना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है, जहां पर भाजपा काफी मजबूत स्थिति में है।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ एंकाउंटर: मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने शव लेने से किया इनकार, कहा- बेटा देशद्रोही, नहीं लूंगा लाश

Click here to read more>>
Source: aaj tak