योगी सरकार के मंत्री की वजह मुसीबत में मरीज, MRI रूम में पिस्टल लेकर पहुंच गया गनर, मशीन हुई खराब

0
मंत्री

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री के वीआईपी कल्चर की वजह से लखनऊ में मरीजों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। शुक्रवार को यूपी के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने गए थे।

डॉक्टरों ने उनके सिर के एमआरआई की सलाह दी, जिसके बाद मंत्री पचौरी को एमआरआई रूम में लाया गया। उसी दौरान मंत्री का गनर पिस्टल लेकर कमरे के अंदर चला गया। जैसे ही मंत्री का गनर अंदर गया एमआरआई मशीन की मैग्नेटिक फील्ड ने पिस्टल अंदर खींच ली और पिस्टल मशीन में चिपक गई।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बीजेपी नेता महेश गिरी

इसके बाद मशीन ने काम करना बंद कर दिया, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक मशीन को ठीक करने में करीब 10 दिन लग जाएंगे और इसको ठीक करने में करीब 40-50 लाख रुपये का ख़र्च आएगा।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में जेडीयू नेता की गुंडागर्दी आम आदमी पर तानी पिस्टल, देखिए वीडियो

एमआरआई रूम में लोहे की बनी कोई भी चीज साथ ले जाना मना है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने गनर को रोकने की कोशिश की, तो वह भड़क गया और मना करने केे बावजूद अंदर चला गया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी जासूस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़िए पूरी खबर