हरिद्भार। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल यानी 25 जून को कुंभनगरी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। साथ ही साथ अमित शाह उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनावों में जीत के लिए भगवान बदरीनाथ व बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद भी लेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा सीटों के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े हरिद्वार जिले में अमित शाह की शंखनाद महारैली को सियासी समीकरणों की दृष्टि से खासा अहम माना जा रहा है। वहीं 26 जून को हल्द्वानी में अमित शाह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसी नए चेहरे को सौंपने पर भी मुहर लगा सकते हैं।ढाई महीने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह उत्तराखंड में दूसरा दौरा है।