वीडियो देखें – पाकिस्तान में कौड़ियों के भाव बिकती बंदूकें और मशीन गन

0

क्या अपने कभी सोचा है कि एक AK-47 की कीमत एक i-phone से भी कम हो सकती है। देखिये यह वीडियो जिसमें एक दुकान में गैर कानूनी तरीके से गन बनायी जाती हैं। जी हाँ पाकिस्तान में स्थित इस दुकान में हर तरह की गन मिलेगी और ये बंदूकें बहुत ही कम कीमत पर बेची जाती हैं। जहां एक पिस्टल की कीमत सिर्फ 70 डॉलर है तो वहीं एक AK- 47 का दाम महज़ 125 डॉलर है जो कि एक i-phone की कीमत से भी कम है। देखिये वीडियो में कि कैसे पाकिस्तान में खुले आम बंदूकें बनाई और बेची जाती हैं।

इसे भी पढ़िए :  बर्लिन: क्रिसमस बाजार में ट्रक से 9 लोगों को रौंदा, कई घायल