राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘केनेथ जस्टर’ को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार शाम इसकी घोषणा की। केनेथ जस्टर को नामित किया जाना भारत के लिए आर्थिक, व्यापारिक और सामरिक संबंधों को मजबूत करने की दृष्टि से देखा जा रहा हैं। यही नहीं वाणिज्य अवर सचिव के तौर पर जस्टर ने भारत और अमेरिका के बीच असैन्य परमाणु सहयोग विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जस्टर (62) जनवरी से जून के बीच अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उप सहायक भी रह चुके हैं।