उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, रूस ने दिया साथ… अब बदला लेगा अमेरिका!

0
एमेरिका

उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार कर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। वहीं, अमेरिका ने अब उत्तर कोरिया पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया को कड़ी धमकी देते हुए अमेरिका ने आज कहा कि सामरिक धैर्य खत्म चुका है और प्योंगयांग के परमाणु खतरे से निपटने के लिए अब कोई और विकल्प नहीं बचा है।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक उत्तर कोरिया नौ बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है। पेंटागन ने भी उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण किए जाने की पुष्टि की है। सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम KN-17 बैलिस्टिक मिसाइल को मोबाइल से लांच किया, जो जापान सागर तक नहीं पहुंच सकी।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय इमिग्रेंट को अमेरिका में 9 साल की जेल, फ्रोड स्कीम से कमाए 170 करोड़ रूपये

अमेरिकी सेना के पैसिफिक कमान के प्रवक्ता दवे बेनहम ने कहा कि उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल आज सुबह 10:33 बजे लांन्च कर दी गई है। हालांकि अभी तक उत्तर कोरिया की ओर से इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिका के साथ गहराए तनाव के बीच उत्तर कोरिया की ओर से फिर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है।  दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी नॉर्थ कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम के खतरे के जवाब में किसी भी सैन्य कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने सुरक्षा परिषद से कहा, ‘फोर्स के इस्तेमाल से मामला हल नहीं होगा बल्कि यह और बड़े आपदा की तरफ ले जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद ने फिर उगला भारत के खिलाफ ज़हर

इससे पहले अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की अपील की थी। अमेरिका ने कहा कि पेइचिंग को प्योगयांग पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ‘विनाशक नतीजों’ को टालना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने नॉर्थ कोरिया पर अभूतपूर्व दबाव बनाने के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया ताकि नॉर्थ कोरिया अपनी राह बदले और अपने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को रोक दे।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम से जूड़े सात प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगाया