क्या करना चाहिए, अगर किसी युवती को शादी के तीन महीने बाद पता चले कि जो शख्स उनके पति हैं, वह दरअसल उनके दादा हैं…?
अमेरिका में इसी असमंजस का शिकार हुई 24-वर्षीय एक युवती, जब उन्हें एक दिन अचानक ‘भौंचक्का’ कर देने वाली यह जानकारी मिली कि उनके पति ही उनके पिता के पिता हैं। फ्लोरिडा में मियामी के गोल्डन बीच पर रहने वाली इस युवती को शादी के तीन महीने बाद एक दिन पति की पुरानी फोटो एल्बम देखने के दौरान अपने पिता की तस्वीर भी नज़र आई…
‘फ्लोरिडा सनपोस्ट’ के अनुसार, दरअसल, एल्बम में पति के उन बच्चों की तस्वीर भी थी, जो पहली शादी से पैदा हुए थे, लेकिन सबसे बड़ा ‘झटका’ देने वाली बात यह रही कि उन बच्चों में युवती के पिता की भी तस्वीर थी।
पति के मुताबिक, उनकी पहली पत्नी उन्हें छोड़कर अपने बच्चों के साथ किसी अनजानी जगह पर रहने चली गई थी। उनका कहना था, “मैं इतने सालों में उन्हें कभी तलाश नहीं कर पाया…” उन्होंने यह भी दावा किया कि इस काम के लिए उन्होंने कई प्राइवेट जासूसों की सेवाएं हासिल कीं, लेकिन कोई भी उसकी पहली पत्नी और उनके बच्चों को तलाश नहीं कर पाया…
इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी कर ली, और फिर कई बच्चों के पिता बने, लेकिन इस शादी का अंत भी तलाक पर आकर हुआ, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति पर भी काफी खराब असर पड़ा, लेकिन दो साल बाद उनकी कई मिलियन डॉलर की लॉटरी निकल आई…