इसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने फिर शादी करने और घर बसाने का फैसला किया, और उपयुक्त साथी तलाश करने के लिए स्थानीय डेटिंग एजेंसी में नाम दर्ज करवा दिया…
इस शख्स के मुताबिक, “उनके (एजेंसी के) पास एक वेबसाइट थी, जिसमें बहुत-सी युवा और आकर्षक लड़कियों के प्रोफाइल थे… जब मैंने उनकी तस्वीरें देखीं, मुझे कुछ अजीब-सा महसूस हुआ.. कुछ पुरानी यादों के ताज़ा होने का अहसास हुआ, लेकिन उस वक्त मैं नहीं जान पाया था कि वह बहुत जानी-पहचानी क्यों लग रही थी…”
उन्होंने यह भी कहा, “बस, जिस वक्त उन्होंने रेस्तरां में कदम रखा था, उसी वक्त से हम दोनों की अच्छी पटरी बैठ गई…”
उस वक्त उन्होंने परिवार के बारे में बहुत संक्षेप में बात की थी – युवती को उनके पिता (पुरुष के पुत्र) ने घर से निकाल दिया था, क्योंकि वह गर्भवती हो गई थी – और कुछ ही वक्त में इस युवती ने पुरुष के साथ आकर रहने का फैसला कर लिया… 68-वर्षीय पुरुष का कहना है, “मेरी दो शादियां नाकाम हो चुकी थीं, और मैं तीसरी को बर्बाद नहीं होने देने के लिए कटिबद्ध था…”
युवती ने कहा, “जब मैंने उस फोटो एल्बम में अपने पिता को देखा था, मुझे पूरी तरह हताशा ने घेर लिया था… लेकिन मुझे लगता है, हम दोनों के बीच रिश्ता इतना मजबूत है कि इस तरह की कोई भी बात हमें एक दूसरे को छोड़ देने के लिए तैयार नहीं कर सकती…” सो, दोनों अब भी ‘सच्चाई’ का पता चलने के बावजूद एक साथ ही रह रहे हैं…