दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन ISIS ने अब प्रोपेगंडा करने का नया पैंतरा आजमा रहा है। ISIS अब नरसंहार की वीडियो और सरेआम सिर कलम करने के वीडियो जारी करने के बजाए अब कार्टून्स के जरिए अपने विचार फैला रहा है।
अपनी एक अलग स्टाइल से विचारधारा फैलाने के तरीके अपनाने वाला ISIS अब नरम तरीकों का अपनाकर प्रोपेगंडा करना शुरू कर चुका है। एक अंग्रेजी रिपोर्ट के अनुसार, यह आतंकी संगठन अब कार्टून, रेडियो स्टेशन, पत्र-पत्रिका, संदेश वाले वीडियो और तस्वीरों के जरिए अपनी विचारधारा फैला रहा है। बताया जा रहा है कि इस साल के शुरुआत से ही ISIS ने अपनी टोन बदली है। अब वह खून खराबे की बजाए नरम तरीके से लोगों को प्रभावित करने में जुट गया है।
साल की शुरुआत में ISIS ने टेलीग्राम पर सैकड़ों समर्थकों का ग्रुप बनाकर एनिमैटेड वीडियो के जरिए अपने विचार परोस रहा था। जनवरी में एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया गया जिसमें आतंकियों द्वारा उनकी विचारधारा को न मानने वालों के कत्ल करने के वीडियो जारी किए जाते थे लेकिन जल्द ही यह चैनल ब्लॉक कर दिया गया। ISIS से टेलीग्राम के जरिए करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ लोग जुडे़ हैं। टेलीग्राम पर कई प्राइवेट ग्रुप हैं जो आईएस की विचारधारा को फैला रहे हैं।