नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने एक बार फिर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करने का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक, सीबीएससी स्कूलों में दसवीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018 से फिर से शुरू की जाएगी।
सीबीएसई की फैसला लेने वाली मैनेजमेंट टीम ने मंगलवार(20 दिसंबर) को बदलाव संबंधी फैसले पर मुहर लगा दी। हालांकि, इन बदलावों को 2017 की परीक्षा में लागू नहीं किया जाएगा। नए बदलाव वाली पहली परीक्षा मार्च 2018 में होगी।
इस फैसले के तहत कुल अंकों का 80 प्रतिशत भाग बोर्ड परीक्षा पर और 20 प्रतिशत हिस्सा आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होगा। सीबीएसई ने एक सर्वे किया था, जिसमें ज्यादातर ने लोगों ने सहमति जताई थी कि 10वीं बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य किया जाए।
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्टूबर को हुई बैठक में 10वीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को स्वीकर कर लिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर साल भर के आधार पर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। इसके पीछे तर्क था कि ग्रेडिंग सिस्टम छात्रों पर दबाव कम करेगा। फिलहाल ग्रेडिंग को छोड़कर किसी भी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा वैकल्पिक नहीं है।