दिल्ली, महाराष्ट्र निकाय चुनाव के तीसरे चरण का रिजल्ट आज आ गया। इस चरण में कांग्रेस बीजेपी पर थोड़ी सी भारी रही और उसे भाजपा के मुकाबले 6 सीटें ज्यादा मिली। विपक्षी कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को 122 सीटें जीतीं और आठ नगरपालिका अध्यक्ष पद हासिल किए जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी के खाते में 116 सीटें गयीं।
तीसरे चरण के चुनाव के तहत औरंगाबाद, नांदेड़, भंडारा और गढ़चिरौली जिलों के 19 नगरपालिका परिषदों और दो नगर पंचायतों के लिए कल मतदान हुआ जिनके नतीजे सोमवार घोषित किए गए।
बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। तीसरे चरण की 116 सीटों के साथ तीन चरणों में उसके पाषर्दों की संख्या बढ़कर 1061 हो गयी। सत्तारूढ़ पार्टी ने तीसरे चरण में आठ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष के चुनाव भी जीते जिसके साथ उसके पाषर्द अध्यक्षों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी।