कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र के नादेड़ में हैं। यहां पर राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं समझता हूं कि देश को उद्योगपतियों की जरूरत है लेकिन देश को किसान की भी जरूरत है। पिछले 3 सालों में महाराष्ट्र में 9 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।
राहुल का यह दौरा महाराष्ट्र में हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव से पहले होने के कारण महत्वपूर्ण माना जा रहा है। महाराष्ट्र की 7,575 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा राज्य चुनाव आयोग ने दो चरण में 7 और 14 अक्तूबर को कराने के लिए की है।