नीतीश के काफिले के लिए रोकी गई सुकमा शहीदों की गाड़ी!

0
सुकमा
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी सांसद रामकृपाल सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि सुकमा हमले में शहीद CRPF जवानों को पार्थिव शरीर को ले जा रहे वाहन को मंगलवार को इसलिए रोका गया क्योंकि वहां से बिहार सीएम नीतिश कुमार का काफिला गुजर रहा था।
आरोप में यह भी कहा गया कि पटना एयरपोर्ट पर जब इन शहीदों के पार्थिव शरीर लाए गए तो वहां नीतीश कुमार या उनकी कैबिनेट का कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था। विपक्ष से बड़े चेहरों में बीजेपी नेता रामकृपाल यादव व संजीव चौरसिया और जदयू नेता श्याम रजक थे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से विशेष गाड़ी से लाया जा रहा था। आरोप के मुताबिक उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरा। सीएम के काफिले के लिए जवान का पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन को रोक दिया गया। पार्थिव पहुंचने पर राज्य सरकार का कोई भी मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू हो सकते है एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार !

बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। शहादत पाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई मंत्री नहीं पहुंचा है। मैंने यहां दो घंटे इंतजार किया।’

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने महात्मा गांधी को बताया 'चतुर बनिया', कहा- कांग्रेस की कोई विचारधारा ही नहीं है

 

उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार पास में ही किसी हॉल में गांधी पर फिल्म देख रहे हैं। बिहार के 6-6 बेटे शहीद हो गए। देश के 25 जवान शहीद हो गए, लेकिन उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ना तो नीतीश कुमार और ना ही किसी मंत्री के पास फुर्सत है।’

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी, माफ हुआ 5 लाख तक के लोन पर ब्याज

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse