छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां इलाज न मिलने की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। महिला के पेट में भ्रूण की मौत हो गई थी, जिसे लेकर वह पांच दिन तक अस्पतालों की खाक छानती रही। आरोप है कि प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसके पास फीस देने के लिए पैसे नहीं थे।
22 साल की सरस्वती ने सोमवार को अपने पति गुलाबादास के साथ तीन हॉस्पिटलों का चक्कर काटा। दंपती से कहा गया कि पहले वे ब्लड और पैसों का इंतजान करें तभी डॉक्टर मरीज को देखेंगे।इस दौरान सरस्वती को भयंकर दर्द होने लगा। लेकिन उसके बाद भी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बिना पैसों के मरीज को देखने से इनकार कर दिया। इस बीच महिला के पेट में खतरनाक संक्रमण हो गया। मामले की नजाकत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में जाने को कहा।