राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रान्त प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक कानपुर में होने जा रही है। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ख़ास बात ये है कि इस बैठक में सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी भी शामिल होंगे। सोनी पिछले एक वर्ष से छुट्टी पर थें।
सूत्रों के मुताबिक,प्रान्त प्रचारकों की यह वार्षिक बैठक है। यह बैठक हर साल अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा की बैठक के बाद जुलाई में होती
है। इस बैठक में देश भर में तैनात आरएसएस के प्रांत प्रचारक हिस्सा लेते हैं। कानपुर में 12 से 15 जुलाई तक होने वाली इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं।