वेस्टइंडीज में खेले जा रहे त्रिकोणिय सीरीज में कल हुए एक रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे इस ट्राई सीरिज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। कल रात खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को 100 रनों से हरा दिया। अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफ्रीका का यह फैसला पहले 10 ओवर तो सही रहा। पहले 10 ओवर में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज को मात्र 21 रन पर पवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद पोलार्ड और ब्राबो ने मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर रिकॉर्ड 156 रन की साझेदारी निभाई। डैरेन ब्रेबो ने शानदार 102 रन बनाए। जबकि पोलार्ड ने 62 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में जेसन होल्डर ने 40 रन और कार्लोस ब्रेथवेट के 33 रन बनाए। जिससे वेस्टइंडीज अफ्रीका के सामने 285
रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका। अफ्रीकी गेंदबाज क्रिस मॉरिस और रबादा ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके 96 रन के स्कोर पर 7 विकेट गिर गए। अपना दूसरा वनडे खेल रहे ग्रैब्रियल की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी अफ्रीकी टीम लाचार नजर आई। उन्होंने चार गेंद के अंदर क्विंटन डिकाक, फाफ डुप्लेसिस और कप्तान एबी डिविलियर्स को चलता कर दिया। इसके निचले क्रम के बल्लेबाज इमरान ताहिर ने 29 और मार्ने मोर्कल के नाबाद 32 रन बनाने के बाद भी पूरी टीम 46 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई। ग्रैबियल ने 5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सुनील नरायण ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। फाइनल में वेस्टइंडीज का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।