रॉबर्ट वाड्रा ने स्वामी के बयान को बताया वेटरों का अपमान

0

रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ‘कोट-टाई में वेटर जैसा’ दिखने वाले बयान पर पलटवार किया है। सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने फ़ेसबुक के ज़रिए सवाल पूछा है, “क्या वेटर का आत्मसम्मान नहीं होता?” वाड्रा ने लिखा है कि भाजपा के ‘अटेंशन’ चाहने वाले सांसद का बयान है, “जो मंत्री कोट और टाई पहनते हैं, वे वेटर जैसे दिखते हैं और उन्हें भारतीय पोशाक पहनने के निर्देश दिए जाने चाहिए।” वाड्रा ने अपने फेसबूक पेज पर लिखा है कि वेटर्स के ख़िलाफ़ बयान देना निंदनीय और वर्गवादी है।
अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले स्वामी आजकल अपनी पार्टी को भी घेरने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक और ट्वीट कर नए विवाद को जन्म दिया था।
उन्होंने विदेश दौरे में मंत्रियों की पोशाक पर तंज कसा है और ट्वीट किया, “भाजपा को अपने मंत्रियों को विदेश दौरे में पारंपरिक और आधुनिक भारतीय पोशाक पहनने का निर्देश देना चाहिए। कोट और टाई में वे वेटर की तरह दिखते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव 2017: सिद्धू ने थामा 'पंजे' का हाथ, BJP ने कहा - पूत कपूत बन गया