कश्मीर में अलगाववादियों ने बंद का आह्वान पांच अगस्त तक बढ़ाया

0

दिल्ली
अलगाववादियों ने इस महीने के शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हुई झड़पों में आम नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ कश्मीर में बंद का आह्वान आज पांच अगस्त तक बढ़ा दिया।

इसे भी पढ़िए :  माल्या की मदद के आरोप पर कांग्रेस ने किया पलटवार, मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों

कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी, नरमपंथी धडे के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक ने अगले महीने के शुरू के पांच दिनों के लिए एक संयुक्त आंदोलन कार्यक्रम जारी किया।

अलगाववादी नेताओं ने लोगों विशेष तौर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे सड़कों, दीवारों और दुकान के शटरों पर आजादी के समर्थन में नारे लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त करें। उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘‘लोगों को कर्मचारियों को भी प्रेरित करना चाहिए कि वे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अपने कार्यालय नहीं जाएं।

इसे भी पढ़िए :  UP Polls 2017: तीन तलाक का सवाल टाल गए राजनाथ, बोले- विरोधी फैला रहे अफवाह

इन नेताओं ने कहा, ‘‘अलगावादी नेतृत्व हजरतबल की ओर मार्च करेगा ताकि शुक्रवार की नमाज अदा की जा सके और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक रैली आयोजित की जाएगी।’’

इसे भी पढ़िए :  पेड न्यूज का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने वाले शिवराज के इस मंत्री को चुनाव आयोग ने घोषित किया अयोग्य