पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार सीमा पार से फायरिंग कर रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 40 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। जम्मू-कश्मीर के आरएतंगधार, अखनूर, मेंढर, आएसपुरा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी हो रही है, मिल रही जानकारी के मुताबिक अगले 3 दिनों पर सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी रहने की आशंका है।
सूत्रों के मुताबिक LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक साथ फायरिंग करके पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेना चाहता है। इसी को देखते हुए दीपावली के मौके फायरिंग की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। पाक रेंजर्स के वेश में इंटरनेशनल बॉर्डर पर रेगुलर आर्मी ने मोर्चा संभालकर बड़े हमले और भारत का ज्यादा नुकसान करने की कोशिश में है। आज तक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट में पाकिस्तान की तैयारियों के बारे में बताया गया है। आप भी पढ़िए.. खुफिया रिपोर्ट में क्या कुछ खुलासा हुआ।
खुफिया रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बर्फ गिरने के पहले आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए हर कोशिश में जुटा है, इसलिए LOC पर पाकिस्तान के SSG कमांडो तैनाती की पिछले तीन-चार दिनों में बढ़ गई है। पाकिस्तान ने एसएसजी के करीब 14 से 15 प्लाटून LOC पर तैनात कर दिया है। हर एक प्लाटून को लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का अफसर लीड कर रहा है। यही नहीं, पाकिस्तान ने इन सेना के अधिकारियों की तैनाती LOC के सेंसिटिव एरिया में किया है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – चिनाब नदी के किनारे 150 से ज्यादा PAK कमांडो की तैनाती, आखिर क्यों