पूर्व सैनिक खुदकुशी: वीके सिंह का विवादित बयान -रामकिशन को बताया कांग्रेसी

0
पूर्व सैनिक

मंगलवार की शाम वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे एक पूर्व सैनिक ने कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार को राम किशन के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं के पहुंचने के बाद बीजेपी की तरफ से केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने एक विवादित बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा कि राम किशन एक कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पार्टी के टिकट पर सरपंच का चुनाव लड़ा था। उनका आत्महत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर वो हमारे पास आते और मदद नहीं मिलती तब हमारी गलती मानी जाती।’ गौरतलब हो कि इस से पहले भी वीके सिंह अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में हैं जिसमें सिंह ने राम किशन के मानसिक हालत पर सवाल उठाए।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात की सीएम आनंदीबेन की विदाई की ये हैं वजहें?

वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राम किशन को शहीद बताते हुए उनके घरवालों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। हालांकि, बीजेपी ने इस पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक करोड़ की मदद पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पार्टियां इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं। वहीं, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि आत्महत्या करने वाले को शहीद का दर्जा नहीं दिया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  हिंदुस्तान को लिंचिंस्तान ना बनने दें : मल्लिकार्जुन खड़गे