कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं या उत्तराखंड में बीजेपी को जीत के ‘आशीर्वाद’ दे सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, एन. डी. तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
91 वर्ष के एन. डी. तिवारी तीन बार अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2002 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक इस राज्य के भी सीएम रहे। साल 1986–1987 में, वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कैबिनेट में विदेश मंत्री के तौर पर कार्यरत रहे। साल 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल पद पर थे। 2009 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने पर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।
2014 चुनाव से पहले एन. डी. तिवारी की नजदीकी समाजवादी पार्टी के साथ भी बढ़ी थी। हाल में, उत्तराखंड में चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को तब करारा झटका लगा जब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। राज्य के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत 9 कांग्रेस एमएलए भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश