नोटबंदी के बाद पोस्ट ऑफिसों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपये

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद देशभर में करीब 1.55 लाख डाकघरों में 32,631 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है। डाक विभाग के सचिव बी वी सुधाकर ने कहा कि नोटबंदी के बाद डाकघरें ने 3,680 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ राजनीति में ही नहीं यहां भी जमकर चलता है 'परिवार राज'

उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से 24 नवंबर के दौरान हमने 3,680 करोड़ रुपये मूल्य के 578 लाख नोट बदले हैं। वहीं इस दौरान 43.48 लाख 500 और 1,000 के नोट जमा किए गए। इनका मूल्य 32,631 करोड़ रुपये बैठता है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इन्फ्रा को दिया 270 दिनों का समय, कंपनी की वित्तीय स्थिति नहीं बदली तो संपत्ति होगी जब्त

सुधाकर ने कहा कि कुल 1.55 लाख डाकघर इस पूरी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनमें से 1.30 लाख डाकघर ग्रामीण इलाकों में तथा 25,000 शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में हैं। सुधाकर ने बताया कि इसी अवधि में डाकघरों से 3,583 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई।

इसे भी पढ़िए :  प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, जमाखोरों और मुनाफाखोरी के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं राज्य सरकार : खाद्य मंत्रालय